Wednesday, October 16, 2024
HomeHimachal Newsछुट्टी वाले दिन से शुरू हो रहीं 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल...

छुट्टी वाले दिन से शुरू हो रहीं 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 17 सितम्बर से ली जाने वाली एचपी एसओएस 10वीं व 12वीं की लिखित परीक्षाओं से पहले प्रैक्टीकल परीक्षाएं करवाई जाएंगी। दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रैक्टीकल परीक्षाएं 1 सितम्बर से आरंभ होकर 10 सितम्बर तक जारी रहेंगी।

खास बात यह है कि ये प्रैक्टीकल परीक्षाएं एक सितम्बर यानी रविवार को अवकाश वाले दिन से आरंभ हो रही हैं। ये प्रैक्टीकल परीक्षाएं आंतरिक रूप संबंधित अध्ययन केंद्र में केंद्र समन्वयक की देखरेख में संचालित करवाई जाएंगी। इसके बाद यानी 17 सितम्बर से लिखित परीक्षाएं होंगी। सितम्बर महीने में आयोजित की जाने वाली एसओएस 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा के लिए 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

राज्य मुक्त विद्यालय की 8वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की सितम्बर में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षाएं 17 सितम्बर से शुरू होंगी जबकि समापन 30 सितम्बर को होगा। 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की पूर्ण विषय री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, इंप्रूवमैंट, विशेष अंक सुधार लिखित परीक्षा 17 सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर को खत्म होगी।

वहीं 12वीं में फुल विषय, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, इंप्रूवमैंट, स्पैशल इंप्रूवमैंट, डायरैक्ट साइंस स्ट्रीम एग्जाम 17 सितम्बर से शुरू होकर 5 अक्तूबर को खत्म होंगे। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर से आठवीं, दसवीं व 12वीं की एसओएस परीक्षाएं शुरू की जानी हैं। इससे पहले एक सितम्बर से प्रैक्टीकल परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं। प्रैक्टीकल परीक्षाएं 10 सितम्बर तक जारी रहेंगी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments