Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल न्यूज़ : 36 साल के प्लंबर की करंट लगने से दर्दनाक...

हिमाचल न्यूज़ : 36 साल के प्लंबर की करंट लगने से दर्दनाक मौत

ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Balh area of Mandi district Himachal Pradesh) के बल्ह क्षेत्र के भ्यारटा में रसोईघर की फिटिंग करते हुए प्लंबर की करंट लगने से मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Ner Chowk) में करवाया गया। वहीं, स्थानीय पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बल्ह के तहत दीपक कुमार(36) पुत्र वीर सिंह गांव भ्यारटा बल्ह जब गांव में चमन लाल के मकान के लेंटर पर रसोई में पानी की पाइप की फिटिंग कर रहा था तो उसका पांव फिसल गया व उसके हाथ में मौजूद लोहे की पाइप बिजली की एचटी लाइन पर जा गिरी। इससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। डीएपी हेडक्वार्टर देवराज ने घटना की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments