Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsदुखद हादसा : तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला पलटा, 10 लोग…

दुखद हादसा : तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला पलटा, 10 लोग…

Dadasiba News : पुदुखद हादसा सामने आया है जिसमे पुलिस चौकी डाडासीबा (Dadasiba) के समीप आरा चौक के एक तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला (pickup trolley) पलट गया। एक ठेकेदार की लेबर इंदौरा से वाया जौड़बड से देहरा (Indora via Jodbad towards Dehra) की तरफ जा रही थी। ट्राले में लगभग 18 लोग सवार थे और ट्राले में एक जैनरेटर भी रखा था।

जानकारी यह मिली है की ट्राला पलटने से 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें 10 गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें टांडा अस्पताल रैफर किया गया है। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया।

घायलों में अनिल कुमार (40) पुत्र नथनी राम, अदित कुमार (8) पुत्र राकेश कुमार, विजय (45) पुत्र दास राम, चिंटू (8) पुत्र रमेश कुमार, कुंदन (15) पुत्र अजय कुमार, संजय राम (47) पुत्र जीतेंद्र राम, रमेश (39) पुत्र नथनी राम, बृज मोहन (45) पुत्र पाशु राम, आशीष (10) पुत्र राकेश कुमार व गोलू (15) पुत्र रमेश चंद शामिल हैं। यह सभी गांव रंजीतपुर सीतामणी बिहार के निवासी हैं। पिकअप चालक श्याम सुंदर (26) पुत्र अवतार सिंह निवासी छोटा दौलतपुर तहसील हरोली ऊना (Chhota Daulatpur Tehsil Haroli Una) को हल्की चोटें आई हैं।

आपको बता दे चालक के अनुसार उतराई में पिकअप ट्राले की ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। डाॅ. नितिन शर्मा, डाॅ. शशांक शर्मा व डाॅ. नवतेज सिंह के अनुसार हादसे में घायल 3 लोगों की हालत नाजुक है।

डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी किशोर चंद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments