Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsपिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से, 22 वर्षीय दीक्षा की मौके पर मौत

पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से, 22 वर्षीय दीक्षा की मौके पर मौत

हिमाचल के सोलन के पास सुबाथू-देलगी मार्ग (Subathu-Delgi road near Solan, Himachal) पर एक पिकअप पलट (pickup overturned) गई. दुर्घटना के परिणामस्वरूप, एक 22 वर्षीय लड़की की मृत्यु हो गई। स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना सोलन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप (HP-64A-7134) सुबाथू-देलगी रोड पर नहलोगी देवठी ग्राम पंचायत रणों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में ड्राइवर पंकज कुमार के अलावा कुमारी दीक्षा और कुमारी आरती भी सवार थीं.

आपको बता दे की हादसे में कुमारी दीक्षा (22) निवासी गांव दालसा, आनी कुल्लू (Ani Kullu) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो के गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments