हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले में सड़क हादसा (road accident) हुआ है. यहां पर एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, तीन शव बरामद किए गए हैं. देर रात की यह घटना है. शिमला पुलिस (Shimla Police) मामले की जांच कर रही है.
Pickup accident in Shimla Himachal Pradesh
शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि रामपुर के देवठी में दो गाड़ियों के बीच टक्कर हुई है और फिर गाड़ी नीचे गिरी है. हालांकि, अभी हादसे को लेकर पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. घटना में अंकुश, हरीश राक्षी और बल्लू जुआं के शव निकाले गए हैं. गहरी खाई होने की वजह से तलाशी में दिक्कत पेश आई है.
पुलिस के अनुसार, sub-division Rampur की sub-tehsil Taklech से करीब 2 किलोमीटर देवठी की ओर दो पिकअप एक साथ दुर्घटना ग्रस्त हो गई. गाड़ियों में 4 लोगों के होने का अनुमान है. दुर्घटना करीब रात 11:45 बजे के करीब हुई है. एक गाड़ी देवठी और दूसरे तकलेक की तरफ से आ रही थी. मोड पर दोनों के बीच में टक्कर हो गई और एक गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई. दोनों गाड़ियां देवठी पंचायत के अनुराक्षी गांव की बताई जा रही है. अभी तक 3 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें अंकुर, छट्टी करेरी, हरीश कुमार, अनुराक्षी, बल्लू, जुआ के हैं.
Recent Comments