Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsसड़क पर पलटी पिकअप और हो गया बड़ा हादसा

सड़क पर पलटी पिकअप और हो गया बड़ा हादसा

On Monday, the pickup overturned on the alternative route created after the collapse of the Danoi bridge on the Haripurdhar Renuka Ji Nahan road in Sirmour district of Himachal Pradesh. Fortunately, there was no loss of life in the accident.

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार रेणुका जी नाहन मार्ग (pickup accident Haripurdhar Renuka Ji Nahan Marg in Sirmour) पर दनोई पुल (Danoi bridge) टूटने के बाद बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर सोमवार पिकअप पलट गई। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 घंटे पिकअप ट्रक (एचपी-71ए 0343) के पलट जाने से यातायात ठप हो गया। जाम में दर्जनों वाहन फंस गए। तीन दिन पहले, एक निजी बस खराब हो गई थी, और उस संकरी, चढ़ाई वाली सड़क पर भी जाम लग गया था।

यह भी पढ़े : SMC शिक्षकों को हिमाचल सरकार का फरमान ; यहां जाने पूरी डिटेल

जानकारी आपको बता दें कि 24 अप्रैल को दनोई टूट जाने के बाद वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। नए पुल का 40% निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अनुसार पूरा हो चुका है। Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu ने उस दौरान तीन हफ्ते इस पुल को तैयार करने को कहा था।

यह भी पढ़े : अति दुखद : पानी में तैर रही थी महिला और डेढ़ वर्ष की बच्ची की लाश

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments