Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsबीच सडक़ आ गई नींद की झपकी… और जब होश आया तो...

बीच सडक़ आ गई नींद की झपकी… और जब होश आया तो पैरों तले खिसक गई जमीन

Pathankot-Mandi National Highway accident

पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर भेडख़ड्ड के नजदीक एक पिकअप के पहाड़ी के साथ लगे डंगे से टकरा जाने से चालक का हाथ कटकर अलग हो गया। जानकारी अनुसार सोमवार सुबह गोभी से लदी पिकअप मंडी से पठानकोट की तरफ जा रही थी कि भेडख़ड्ड के नजदीक चालक शोहिब अली को नींद की झपकी आ गई।

इसके चलते पिकअप अनियंत्रित होकर गलत दिशा में जाकर पहाड़ी से साथ बने डंगे से जोर से टकरा गई। चालक का हाथ बाजू से कट कर अलग हो गया। पिकअप के डंगे से टकराने के कारण गोभी बिखर गई, जिस कारण हाथ को तलाश करने में काफी मशक्कत हुई।

चालक को उपचार हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर (Civil Hospital Nurpur) ले जाया गया और साथ ही कटे हुए हाथ को भी ले जाया गया। सिविल अस्पताल नूरपुर से चालक को टांडा रैफर किया गया। डीएसपी जवाली मनोज कुमार ने खबर की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments