Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsगाय को बचाने के चक्कर में गई युवक की जान

गाय को बचाने के चक्कर में गई युवक की जान

Paonta Sahib Latest News : आपको बता दे की Paonta Sahib-Nahan National Highway पर देर रात भूपपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में Shillai’s के युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ से बातापुल की तरफ जा रहा था।

इस दौरान भूपपुर के समीप गाड़ी के आगे अचानक एक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी को बाहर की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान गाड़ी रोड के बाहर की तरफ खड़ी हाईड्रा मशीन के टायर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी घूमकर उलटी दिशा में आ गई। हादसे में गाड़ी का चालक खिड़की से बाहर सड़क पर जा गिरा।

Latest Paonta Sahib News In Hindi

इसी दौरान पीछे आ रही एक अन्य कार में सवार व्यक्ति ने घायल चालक को अपनी गाड़ी में Paonta Sahib Civil Hospital पहुंचाया। यहां से युवक को देहरादून ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक युवक की पहचान कमल निवासी Bhatnol Shillai के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। Paonta Sahib DSP Ramakant Thakur ने हादसे की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments