Tuesday, December 17, 2024
HomeChamba Newsहिमाचल के मुख्यमंत्री की जनसभा में सांप निकलने से अफरा-तफरी

हिमाचल के मुख्यमंत्री की जनसभा में सांप निकलने से अफरा-तफरी

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में संबोधन के दौरान पंडाल में सांप का बच्चा (सपोला) निकलने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। During the speech of Himachal Chief Minister Jai Ram Thakur in the public meeting, an atmosphere of panic was created due to the release of snake baby (Sapola) in the pandal.

हालांकि वन कर्मियों ने चंद मिनटों में ही सांप को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संबोधन शुरू तो हो गया, लेकिन लोगों में खौफ बना रहा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा दौरान निकला सांप Snake came out during public meeting of Chief Minister Jai Ram Thakur

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संबोधन के दौरान विद्यार्थियों में अफरा तफरी मची तो सीएम ने पूछा क्या हुआ, तो विद्यार्थी तपाक से बोले, Sir सांप है। सांप को देखते ही विद्यार्थियों में हल्ला भी हुआ। During the speech of Chief Minister Jai Ram Thakur, there was panic among the students, when the CM asked what happened, then the students said with aplomb, Sir it is a snake. On seeing the snake, there was an uproar among the students.

आपको बता दे की वन विभाग के कर्मचारियों ने कुछ ही पलों में सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सांप को वन कर्मी सुनील कुमार ने रूमाल से उठाकर सुरक्षित जगह छोड़ा। बता दे कि सुनील कुमार अब तक पांच सौ से ज्यादा सांप पकड़ चुके है।

आपको बता दे की शनिवार को चंबा में साइंस म्यूजियम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किया इसी दौरान ये घटना हुई। बता दे कि चंबा जिला में पहला साइंस म्यूजियम बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शुरू किया गया है। ये विद्यालय 1863 में शुरू हुआ था। Let us tell you that on Saturday, Chief Minister Jai Ram Thakur inaugurated the Science Museum in Chamba, during which this incident happened. Let us inform that the first science museum in Chamba district has been started in Children’s Senior Secondary School. This school was started in 1863.

 सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरे  जन्म से 102 साल पहले यह बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुला था। सीएम जयराम ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा से साइंस म्यूजियम की शुरुआत हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त 2018 को जब चंबा आया था तो विद्यालय की जानकारी नहीं थी। गलियों से होकर स्कूल में पहुंचा था। The Chief Minister said that when he came to Chamba on August 15, 2018, there was no information about the school. Reached the school through the streets.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments