पंचायत प्रधान ने की सरकारी लकड़ी चोरी
Una News : जिला ऊना के ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान वीरेंद्र हीर पर सरकारी भूमि से लकड़ी चोरी करने का आरोप लगा है। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी यह मिली है की वन खंड अधिकारी पंडोगा (Forest Block Officer Pandoga) अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि गांव के विक्रम सिंह दत्त, यशपाल दत्ता और अश्विनी कुमार द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है कि गांव खड्ड में एक आम का वृक्ष मौजूदा ग्राम पंचायत प्रधान खड्ड विरेंद्र हीर द्वारा सरकारी भूमि से कटवाकर बेच दिया है।
वन खंड अधिकारी ने मामले के संदर्भ में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया।
मौके पर हल्का पटवारी ने अपनी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि काटा गया आम वृक्ष का बाजारी मूल्य लगभग 69,500 रुपये के करीब है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ माह पहले आम के वृक्ष को काटा गया है।
DSP Haroli Mohan Rawat ने बताया कि पुलिस ने वन खंड अधिकारी की शिकायत पर पंचायत प्रधान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Recent Comments