Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsबाजार गई महिला का शव घर से 100 मीटर दूर सड़क किनारे...

बाजार गई महिला का शव घर से 100 मीटर दूर सड़क किनारे मिला

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के तहत पुलिस चौकी रानीताल की पंचायत भंगवार के गांव सुक्का बाग मे शुक्रवार सुबह एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. महिला भंगवार निवासी संतोष कुमारी (54) पत्नी जयचंद बीती रात 7 बजे के करीब घर से कुछ सामान लेने बाजार गई थी, पर वापस नहीं लौटी कुछ देर इंतजार करने के बाद घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.

On Friday morning, the body of a woman was found lying on the roadside in village Sukka Bagh, Panchayat Bhangwar of Ranital, a police post under Kangra district of Himachal Pradesh. Woman Bhangwar resident Santosh Kumari (54) wife Jaichand went to the market last night around 7 o’clock to get some items from the house, but did not return, after waiting for some time, the family members started looking for her, but she could not be traced.

शुक्रवार सुबह उसका दुपट्टा सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला, जब पास जाकर देखा गया तो सड़क किनारे ही उस महिला का शव पड़ा हुआ था. जिस जगह यह शव बरामद हुआ वह जगह उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही थी. इसकी सूचना तुरंत रानीताल चौकी में दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची वह घटना की छानबीन शुरू कर दी.

महिला के परिवार में कौन-कौन (Who in the family of the woman)

हरिपुर थाना से एसएचओ सुशील कुमारडीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुँच कर घटना का जायज़ा लिया. उक्त महिला के दो बेटे और एक बेटी है, जिनमें से एक बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है तथा दूसरा धर्मशाला के एक निजी होटल में कार्यरत है. बेटी की शादी हो चुकी है. डीएसपी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस द्वारा एक्सीडेंटल केस का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments