Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : जीप के खाई में गिरने से एक की मौत,...

दर्दनाक हादसा : जीप के खाई में गिरने से एक की मौत, 2 घायल

Pajhota Rajgarh Sirmaur Latest News

Rajgarh Sirmaur Latest News : सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र (Pajhota under Rajgarh area of ​​Sirmaur) के तहत उपतहसील पझौता के ठंडीधार के पास एक पिकअप जीप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने जबकि 2 व्यक्तियों के घायल होने का समाचार है।

ताज़ा जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब पिकअप जीप धामला से ठंडीधार की तरफ जा रही थी।

जानकारी के अनुसार इसी दौरान गाड़ी अचानक ठंडीधार के पास अनियंत्रित होकर लगभग 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी पझौता से पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ (civil hospital Rajgarh) पहुंचाया।

वहीं घायलों का इलाज भी नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक की पहचान अजीत कंवर (40) के रूप मे हुई है। मामले की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक अरुण मोदी ने की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments