Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बड़ा हादसा; नदी में जा गिरा डंपर, 3 की मौके...

हिमाचल में बड़ा हादसा; नदी में जा गिरा डंपर, 3 की मौके पर मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें कुल्लू के निरमंड क्षेत्र में बागीपुल-नोर सड़क मार्ग (Bagipul Nore road in Nirmand area of Kullu) पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) पेश आया। यहां एक डंपर HP 35A 3567 बागीनाला में सत्संग भवन (Satsang Bhawan in Baginala) के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे कुर्पण नदी में जा गिरा।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसे में तीन बेटियों के पिता की दर्दनाक मौत

यह जानकारी भी हम आपको बता दें कि हादसे में डंपर में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से एक व्यक्ति का शव खड्ड से करीब 200 मीटर दूर पुल के पास मिला जबकि दो लोगों के शव डंपर के पास ही बरामद हुए।

पढ़े : बेकाबू गाड़ी पलटी, तीन भाइयों की दर्दनाक मौत : एक की महीने भर बाद होनी थी शादी

अति दुखद बात आपको बता दें कि मृतकों की पहचान 32 वर्षीय चालक रंजय पाल उर्फ मीन्टू पुत्र मोती राम निवासी मोईन उप तहसील निथर जिला कुल्लू (sub tehsil Nithar district Kullu), 25 वर्षीय अंकित पुत्र शिशुपाल निवासी मोईन उप तहसील निथर जिला कुल्लू, 38 वर्षीय गुड्‌डू राम पुत्र मोती राम निवासी झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू (Post Office Sarahan originated as Tehsil Nirmand District Kullu) के रूप में हुई।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments