Friday, December 20, 2024
HomeChamba Newsअति दर्दनाक जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

अति दर्दनाक जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Painful jeep accident Kainchi Mor Telka-Chughli road Chamba

दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में तेलका-च्यूगली सड़क पर च्यूगली के पास कैंची मोड़ पर बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।
Let us tell you the sad news that one person was killed while three people were injured in the accident of Bolero vehicle at Kainchi Mor near Chewgli on Telka-Chughli road in Chamba district of Himachal Pradesh.

नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डियुर (Primary Health Center Diur) पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 4:00 बजे तेलका-च्यूगली सड़क (Telka-Chugli road Kainchi Mod Chamba ) पर कैंची मोड़ पर बोलेरो वाहन (जीप) अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर पलट गई।

घर बनाने वाले भाइयों के लिए खुशखबरी दिवाली ऑफर के चलते जबरदस्त गिरावट

इससे चालक सुनील कुमार, रविंद्र कुमार पुत्र नंद लाल गांव भडे़ई डाकघर पंताह उपतहसील तेलका समेत दो अन्य घायल हो गए।

वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अरविंद कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रविंद्र कुमार समेत अन्य को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डियुर ले जाया गया।

इस बार दिवाली पर दिल्ली से हिमाचल के लिए चलेंगी 23 स्पेशल बसें : देखें लिस्ट

यहां पर चिकित्सक ने रविंद्र कुमार को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक सहित अन्य को घर भेज दिया गया।

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले घटना की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments