Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsहैंड ब्रेक लगाना भूला बेटा, खाई में बोलेरो गिरने से मां की...

हैंड ब्रेक लगाना भूला बेटा, खाई में बोलेरो गिरने से मां की दर्दनाक मौत

Theog में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बेटे की लापरवाही से मां की जान चली गई।

दरअसल मृतक महिला का बेटा गाड़ी का हैंड ब्रेक लगाना भूल गया, जिस वजह से सड़क किनारे खड़ी गाड़ी ढलान के कारण खाई में गिर गई। जिससे महिला की मौत हो गई।

Breaking And Latest Shimla News In Hindi

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठियोग में एक व्यक्ति ने अपनी Bolero vehicle (HP 9A-6397) सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान चालक हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। गाड़ी की पीछे वाली सीट पर महिला बैठी थी।

इसी दौरान अचानक गाड़ी ढ़लान की तरफ लुढ़कने लगी और करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी। उक्त दुर्घटना में मृतक महिला की पहचान विद्या देवी के नाम से हुई है।

शिमला की ताज़ा ख़बर

वहीं पुलिस ने Theog police station में 145/22 में आईपीसी की धारा 279, 304-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में गाड़ी चालक दयाराम ने बताया कि उसने बोलेरो काे सड़क किनारे खड़ा किया था।

पीछे वाली सीट पर मां विद्या देवी बैठी थी कि अचानक गाड़ी नीचे की ओर लुढ़कने लगी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments