हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां थाना के तहत ठारू (Tharu under Nagrota Bagwan police station Kangra ) में एक दर्दनाक हादसा (painful accident) पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बात करें तो व्यक्ति निजी संस्थान से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 (National Highway 154) पर ठारू के समीप पहुंचते ही एक कार बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई। आमने-सामने हुई टक्कर में कार व मोटरसाइकिल दोनों सड़क से नीचे नाली में जा गिरे। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़े : नदी में डूबने से 19 साल के युवक की मोत; साथी डरकर मौके से भागे
वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अमित सरोत्री (45), निवासी गरला देई, तहसील पालमपुर (Palampur) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े : बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत; नुकसान का जायजा लेने पहुंचेगी टीम
My Himachal News को DSP Madan Dhiman ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments