Thursday, November 21, 2024
HomeChamba Newsदर्दनाक हादसा : अंगीठी ने ली डेढ़ साल के बच्चे की जान

दर्दनाक हादसा : अंगीठी ने ली डेढ़ साल के बच्चे की जान

Teesa Chamba News : आपको बता दे की Chamba district के sub-division Churah में अंगीठी की गैस से दम घुटने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं मां बेहोशी की हालत में मिली। Toon village of Gram Panchayat Bihali में वीरवार रात को यह हादसा पेश आया। मृतक बच्चे की पहचान अभी पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है, वहीं आशा देवी पत्नी मान सिंह का Medical College and Hospital, Chamba में उपचार चल रहा है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

मिली जानकारी के अनुसार कमरे में मां और बेटा सो रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य अलग कमरे में सो रहे थे। मां और बेटा जिस कमरे में सो रहे थे, उसमें ही सर्दी से बचने के लिए अंगीठी भी रखी थी। शुक्रवार सुबह मां-बेटा नहीं उठे तो परिवार के अन्य सदस्यों ने कमरा खोला तो उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़े : झटका : हिमाचल में सभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये

बता दे की दोनों मां-बेटा बेसुध अवस्था में पड़े थे। जब करीब से देखा तो बेटे की मौत हो चुकी थी जबकि आशा देवी बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी। आनन-फानन में आशा देवी को उपचार के लिए Civil Health Center Teesa लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया।

यह भी पढ़े : अति शर्मनाक : युवती की जंगल में मिली लाश

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments