Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, उप प्रधान की मौत

दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, उप प्रधान की मौत

एक दुखद खबर सामने आई हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत सनौरा के पास एक कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार Rajgarh Solan road पर गुरुवार सांय यह painful accident उस समय पेश आया जब कार (HP 16A- 1039) सोलन से सनौरा की और आ रही थी। इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़े : अति दुखद : 22 साल के लड़के ने कर लिया सुसाइड लगाया बेल्ट का फंदा

आपको यह भी बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए Rajgarh civil hospital लाया गया। मृतक की पहचान विक्रम जस्टा उपप्रधान ग्राम पंचायत शिलांजी के रुप में हुई है।

यह भी पढ़े : कड़े निर्देश, पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु में बड़ा बदलाव

अंत में आपको यह भी बता देगी हादसे में क्षेत्र में शौक की लहर है। SDM Rajgarh Yadvendra Pal के अनुसार प्रशासन की ओर से मृतक उप प्रधान के आश्रितों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments