Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में हादसा : घर का छज्जा गिरने से 3 साल की...

हिमाचल में हादसा : घर का छज्जा गिरने से 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में शुक्रवार शाम को आए तेज तूफान के चलते घर के आंगन में खेल रही 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा चिंतपूर्णी (Painful accident Moin village near Chintpurni Una district of Himachal) के निकटवर्ती गांव मोईन में सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय बच्ची आयशाना कुछ दिन पहले नानी के घर किसी आयोजन के लिए पहुंची थी। शुक्रवार को वह घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान आए तेज तूफान के चलते घर का छज्जा गिर गया और दीवार से निकली ईंट बच्ची के सिर पर लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से गांव में मातम का माहौल है। मामले की पुष्टि ग्राम पंचायत प्रधान गंगोट एश्वर्या शर्मा ने की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments