Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरने दो मजदूरों की मौत

अति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरने दो मजदूरों की मौत

बड़ी खबर आपको बता दे की Shimla के Rampur की Badhal Panchayat में दो मजदूरों की गहरी खाई में गिर जाने से मौत हो गई।

आपको बता दे की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर केस दर्ज किया। दोनों मृतकों की पहचान मोहन और दिल बहादुर के रूप में हुई है, जो नेपाल के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े : Viral Video में देखें कैसे चलते-फिरते युवक का हुआ दर्दनाक अंत

दोनों पिछले कई वर्षों से यहां मजदूरी और दिहाड़ी लगाने का कार्य करते थे।

ताज़ा जानकारी के अनुसार दोनों मृतक बधाल में किराए के कमरे में रहते थे। सोमवार शाम को दोनों अपने कमरे से सामान खरीदने बाजार गए था और देर रात तक घूमने के बाद दोनों जब वापस अपने कमरे की ओर रवाना हुए तो एनएच के साथ बने पुल के पास दोनों मजदूर पैर फिसलने के कारण सडक़ से करीब 60 फुट नीचे खड्ड किनारे जा गिरे।

हादसे की सूचना तब लगी, जब खड्ड के पास काम कर रहे मजदूरों ने खड्ड किनारे उनके शव पड़े देखे।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : अढ़ाई साल के मासूम को जीप ने कुचला, मौके पर मौत

उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस चौकी ज्यूरी को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ज्यूरी से टीम मौके पर आई।

आपको बता दे की इस दर्दनाक घटना पर DSP Chandra Shekhar का कहना है कि पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। डीएसपी ने पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Himachal Breaking news Shimla

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments