हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी है। एक महीने तक पुरानी कक्षा के सिलेबस की रिवीजन करवाने के लिए रिर्सोस ग्रुप ने व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो और वर्कशीट भेजने का काम सोमवार से शुरू कर दिया है। इस योजना में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नया सिलेबस शुरू करने से पहले आगामी एक माह तक पुरानी कक्षा की बेसिक पढ़ाई को दोहराया जाएगा। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों ही नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने से पहले पुरानी कक्षा की रिवीजन करवाने का फैसला लिया था।
इसी कड़ी में सोमवार को शिक्षकों के स्कूल पहुंचते ही समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने कंटेंट को भेजना शुरू कर दिया है। सोमवार को पहली से आठवीं कक्षा तक शिक्षकों के मोबाइल फोन पर यह शिक्षण सामग्री भेजी गई। जिसे शिक्षकों ने पुराने व्हाट्सएप ग्रुपों में अपलोड किया। वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को पुरानी कक्षा की बेसिक पढ़ाई को समझाया जाएगा। स्कूल नहीं खुलने तक वीडियो के माध्यम से पढ़ाने करवाने की योजना है। एसएसए के स्टेट रिसोर्स ग्रुप ने कंटेंट तैयार किया है। स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र को शुरू करने की फिलहाल तारीख अभी तय नहीं हुई है। 15 अप्रैल तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल भी बंद रखे गए हैं। ऐसे में इस समय की बचत के लिए शिक्षा विभाग ने पांच अप्रैल से ही रिवीजन करवाने का काम शुरू कर दिया है।
Recent Comments