Sunday, December 15, 2024
HomeKinnaur Hindi Newsअति दर्दनाक : खाई में गिरी आल्टो, एक की मौत

अति दर्दनाक : खाई में गिरी आल्टो, एक की मौत

One person has died in a vehicle accident near Meeru in District Kinnaur's Old Hindustan Tibet road on Thursday morning. In the accident, the vehicle HP 25 A 3578 has fallen into a deep gorge about two and a half hundred meters from the road, due to which one person in the vehicle died on the spot.

जिला किन्नौर के ओल्ड हिंदुस्तान तिब्बत सड़क मार्ग में मीरु के समीप वीरवार सुबह एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे में वाहन एचपी 25 ए 3578 सड़क मार्ग से लगभग दो ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा है जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना टापरी प्रभारी किरण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की सहायता से शव को गहरी खाई से निकाला गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 6ः30 बजे के आसपास हुई है। दुर्घटना में मृतक की पहचान राज भगत पुत्र केदार सुख उम्र 40 वर्ष निवासी रोघी जोकि होमगार्ड का जवान भी बताया जा रहा है।

मृतक आल्टो में मीरू से चोलिंग की तरफ आ रहा था कि मीरू के पास अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments