Sunday, December 15, 2024
HomeKullu newsबड़ा हादसा : डैम में गिरा तेल का टैंकर, 2 लोगों की...

बड़ा हादसा : डैम में गिरा तेल का टैंकर, 2 लोगों की मौत

Breaking News आपको बता दे की Chandigarh-Manali National Highway पर Mandi से 22 किलोमीटर दूर Kullu की तरफ Pandoh Dam में टैंकर अनियंत्रित होकर जा गिरा। बता दे की इस हादसे में अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि पुलिस ने आशंका के आधार पर सर्च ऑपरेशन को जारी रखा हुआ है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

सर्च ऑपरेशन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह मालूम नहीं कि टैंकर में दो ही लोग थे या फिर ज्यादा लोग सवार थे। हादसा सुबह का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े : आधार कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, अब घर के मुखिया की सहमति जरुरी

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही Pandoh police post की टीम मौके पर पहुंची और Mandi से SDRF की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टैंकर पर पंजाब का नंबर अंकित है जोकि पीबी 65 एजी 5656 है। यह टैंकर Punjab का है और Kullu की तरफ तेल छोड़कर वापस आ रहा था।

यह भी पढ़े : घर लौट रहा था व्यक्ति अचानक पांव फिसला 25 फूट नाले में गिरा मौत

बता दे की हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। SP Mandi Shalini Agnihotri ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक दो शवों को निकाला गया है। किसी और के होने की संभावना नहीं है। वहीं, SDM Sadar Ritika Jindal ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments