Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद हादसा : सड़क हादसे में 5 बहनों के इकलौते भाई...

अति दुखद हादसा : सड़क हादसे में 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मस्तभोज क्षेत्र से दुखद खबर है। उत्तराखंड के छिबरोग में एक सड़क दुर्घटना में जामना गांव के 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बुधवार दोपहर उत्तराखंड के छिबरोग (Chhibrog Uttarakhand) में एक UK नंबर की गाड़ी (UK 12C 3803) दुर्घटनाग्रस्त हुई।

गाड़ी में उत्तराखंड निवासी बाप-बेटी और हिमाचल के जामना गांव का अंकित (25),पुत्र दिलीप सिंह सवार थे। हादसे में सभी को घायल अवस्था में विकासनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन अस्पताल में अंकित ने दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य का उपचार किया जा रहा है। घायलों की पहचान चालक जयपाल (32) और जयपाल की 4 वर्षीय बेटी ताशी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार अंकित अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवाने उत्तराखंड गया था और वापसी में उसे इसी गाड़ी में लिफ्ट मिली। दुर्भाग्य से गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी की ओर गहरी खाई में गिर गई। अंकित अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। दुर्घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments