Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsदर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक...

दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के त्यूंनखास पंचायत में एक दर्दनाक हादसा (Painful accident Ghumarwin Bilaspur district) सामने आया है. जहां एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार घटना त्यूंनखास के गूगा घाट पर घटित हुई। घटना का पता सुबह तब चला जब गांव की महिलाएं अपने खेतों में गोबर फैंकने जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने पाया कि एक नैनो कार खाई में गिरी हुई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घुमारवीं थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घटना से दो मीटर की दूरी पर चालक की डेड बॉडी को खाई से बाहर निकाला।

आपको बता दें कि पुलिस शव को घुमारवीं अस्पताल (Ghumarwin Hospital) ले गई है. वहां शव पोस्टमार्टम किया गया और शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान त्यूंनखास गांव के प्रेमलाल के पुत्र सुभाष चंद (40) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि वह शख्स हरलोग में एक ढाबा संचालक था और रात में घर लौट रहा था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments