Sunday, October 27, 2024
HomeUncategorizedहिमाचल के डिपुओं में 110 रुपए लीटर मिलेगा सरसों तेल

हिमाचल के डिपुओं में 110 रुपए लीटर मिलेगा सरसों तेल

हिमाचल प्रदेश में अगले महीने से उपभोक्ताओं को सस्ता खाद्य तेल उपलब्ध होगा। इस महीने तक गोदामों में सरसों का तेल 147 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और जुलाई में यह 110 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा.

खाद्य आपर्ति निगम ने सस्ता तेल मुहैया कराने के लिए तेल कंपनी को सप्लाई ऑर्डर दे दिया है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 19,74,790 राशन कार्ड धारकों को फायदा होगा। ऐसा पहली बार होगा जब गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और गरीबी रेखा से ऊपर (APL) उपभोक्ताओं को डिपुओं में एक ही दाम यानी 110 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल मिलेगा।

यह भी पढ़े : 3.30 करोड़ के बना विश्रामगृह और उलटा ही लगा दिया दरवाजा, PWD मंत्री ने लगाई अफसरों की क्लास

करदाता को 115 रुपए लीटर मिलेगा

करदाता राशन कार्ड धारकों को डिपुओं में 115 रुपये प्रति लीटर तेल मिलेगा। पूर्व में खाद्य तेल पर सब्सिडी लगभग खत्म कर दी गई थी। इससे ओपन मार्केट और डिपुओं के तेल की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं रह गया था। ऐसे में सुक्खू सरकार का तेल की कीमतें कम करने का फैसला सराहनीय है।

यह भी पढ़े : 18 से 20 साल की युवती की मिली लाश ; देखें तस्वीरों में

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पिछले हफ्ते रोहड़ू के चिड़गांव दौरे के दौरान सरसों के तेल की कीमत में 37 रुपये की कटौती की घोषणा की थी.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments