Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsदो बच्चों की मां लापता, पति का आरोप-शादीशुदा शख्स संग हुई है...

दो बच्चों की मां लापता, पति का आरोप-शादीशुदा शख्स संग हुई है फरार

Karsog News । आपको बता दे की करसोग उपतहसील पागणां के खमारला गांव की विवाहिता 11 अक्तूबर से बिना बताए दो दुधमुंहे बच्चों को छोड़ कर लापता हो गई है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी पांगणा में दर्ज हुई है।

दो बच्चों को पति के पास छोडक़र अचानक लापता हुई चिंतामणि की मां तथा उसके पति ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे जल्द तलाश किया जाए। लापता महिला के पति लीलाधर ने बताया कि उसकी पत्नी उस व्यक्ति के साथ फरार हुई है, जो कि पहले से ही शादीशुदा है।

इस हालात में वह मजदूरी कमाने जाए या फिर बच्चों का पालन पोषण करे। DSP Karsog Geetanjali Thakur ने कहा कि चिंतामणि के गुमशुदा की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments