Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : मां ने बच्चे के साथ खाया जहर, महिला की...

अति दर्दनाक : मां ने बच्चे के साथ खाया जहर, महिला की मौत

थाना बैजनाथ Baijnath के अंतर्गत मां ने अपने 8 साल के बच्चे के साथ जहर खा लिया, जिसमें मां की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा टांडा अस्पताल Tanda Hospital में उपचाराधीन है। पुलिस के अनुसार रविवार को पंचरुखी Panchrukhi ब्लॉक के उपाध्यक्ष विजय कुमार ने पुलिस थाना बैजनाथ Baijnath में सूचना दी कि शिव रजनी (35) पत्नी भाग सिंह निवासी नौरी की जहर खाने से मृत्यु हो गई है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। पुलिस को दिए बयान में मृतका के ससुर भीखम राम ने बताया कि सुबह बहू अपना खाना अपने कमरे में ले गई तथा पोता भी उसके साथ ही था। उन्होंने बताया कि उसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद घर की छत पर काम करने चले गए।

हिमाचल आज के मुख्य समाचार Video : Click Here

अति दर्दनाक : चार मंजिला मकान गिरा

करीब 2 घंटे के बाद वे नीचे आए तो उन्होंने देखा कि बहू व पोता बैड पर सोए थे, जब उसने बहू को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी। इस पर उन्होंने एक प्राइवेट डाक्टर को घर बुलाया तो उन्होंने मेरी बहू को मृत घोषित कर दिया तथा मेरा पोता अंशु भी अचेत अवस्था में था। पोते को वे टांडा अस्पताल Tanda Hospital ले गए, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मुझे संदेह है कि मेरी बहू ने कोई जहरीली चीज खुद भी खा ली तथा पोते को भी खिला दी है। ए.एस.आई. लीलाधर का कहना है कि मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments