Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur NewsVideo : टिकट कटने के बाद फफक-फफक कर रोए MLA

Video : टिकट कटने के बाद फफक-फफक कर रोए MLA

MLA Subhash Thakur Bilaspur Latest News

Bilaspur Latest News । आपको बता दे की सदर बिलासपुर (Sadar Bilaspur) से अपना टिकट कटने के बाद विधायक सुभाष ठाकुर (MLA Subhash Thakur) गुरुवार को अपने घर पहुंचे।

जहां अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सुभाष ठाकुर अपने अपने दर्द के आंसुओं को रोक नहीं पाए और फफक-फफक कर खूब रोए।

Himachal BJP released second list 68 candidates (CLICK HERE)

उन्होंने कहा कि ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से किए पिछले पांंच वर्षों में किए कार्यों का उन्हें यह ईनाम दिया गया है, जिसका उन्हें काफी दुख है।

हालांकि उन्होंने कहा कि वह संगठन के पुराने सिपाही हैं। संगठन का निर्णय उन्हें मंजूर है। उनके संबोधन के दौरान उपस्थित समर्थक भी अपने आंसुओं को नहीं रोक सके और वहां बैठाहर एक समर्थक रोता नजर आया। अपने नेता का टिकट कटने का दुख सुभाष ठाकुर के समर्थकों में साफ झलक रहा था।

आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार सदर विधानसभा क्षेत्र Sadar assembly constituency से विधायक सुभाष ठाकुर का टिकट काटा है और उनकी जगह मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments