Monday, December 16, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur NewsHamirpur News : नाबालिग छात्रा व युवक ने खाई जहरीली दवा

Hamirpur News : नाबालिग छात्रा व युवक ने खाई जहरीली दवा

हमीरपुर जिले के नादौन (Nadaun Hamirpur) थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलूर गांव (Kalur village) के पास एक युवक और एक नाबालिग छात्रा द्वारा जहरीली दवा का सेवन करने का मामला सामने आया है। दोनों का फिलहाल नादौन अस्पताल (Nadaun Hospital) में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कलूर गांव में सड़क के निकट व्यास नदी के तट पर गांव की कुछ महिलाएं पशु चराने गई थी। इसी दौरान उन्होंने वहां एक छात्रा और एक युवक को देखा जो वहां से गुजर रहे थे। छात्र की हालत कुछ ठीक नहीं लग रही थी जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन दोनों ने बताया कि उन्होंने कोई जहरीली दवा खा ली है। इसके बाद छात्रा ने अपने घर पर इस बात की सूचना दी और महिलाओं के शोर मचाने पर वहां पहुंचे। लोगों ने दोनों को नादौन अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार युवक कांगड़ा के खुंडियां क्षेत्र (Khundian area of Kangra) का है जबकि छात्रा डाडा सीबा क्षेत्र (Dada Siba area) की बताई जा रही है। दोनों एक बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने मौका से युवक की बाइक बरामद कर ली है तथा दोनों से बयान लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दे की इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा ने बताया कि कांगड़ा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments