Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsमारुति कार खाई में लुढ़की 17 और 21 साल के युवक की...

मारुति कार खाई में लुढ़की 17 और 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत

Kullu Nirmand News : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले (Kullu district of Himachal Pradesh) से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमें निरमंड उपमंडल (Nirmand subdivision) में रविवार को एक मारुति कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े : हिमाचल वालों के लिए खुशखबरी, धर्मशाला में होंगे IPL के मैच

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार निरमंड थाना के नित्थर (Nirmand police station Nithar) क्षेत्र में एक मारुति कार (HR 51P-2872) सड़क से 350 मीटर नीचे ढांक में गिर गई। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक हादसा : खाई में लुढ़की कार, 22-साल के युवक की मौत

आपको यह भी बता देगी मृतक युवकों की पहचान निखिल ठाकुर (17) पुत्र किशोरी लाल निवासी शमोह व जितेन्द्र कुमार (23) पुत्र ख्याला राम निवासी सराहर तहसील निरमंड के रूप में हुई है।

चलते-चलते आपको यह भी खबर बता देगी हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments