Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक : ब्यास नदी में गिरी की गाड़ी, सभी सवार लापता

दर्दनाक : ब्यास नदी में गिरी की गाड़ी, सभी सवार लापता

In Himachal Pradesh, a black colored HR numbered vehicle has fallen into the Beas river near Bhimu Dhaba near the dumping site of the Municipal Corporation on Mandi-Manali National Highway-21. All the passengers are said to be missing. The police team has started the rescue. It is being told that this accident happened late in the night.

Himachal Pradesh में मंडी-मनाली नेशनल हाईवे-21 (Mandi-Manali National Highway-21) पर नगर निगम की डंपिंग साइट के नजदीक भीमू ढाबे (Bhimu Dhaba) के पास काले रंग की एचआर नंबर की वरना गाड़ी ब्यास नदी में गिरी है। सभी सवार लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने रेस्क्यू चला रखा है। बताया जा रहा है कि देर रात को यह हादसा हुआ है।

हिमाचल : पुल के नीचे दो नवजात जुड़वा बच्चियों के शव मिले, क्षेत्र में सनसनी

गाड़ी अनियंत्रित होकर ब्यास नदी Beas river में जा गिरी। रात को इस हादसे का किसी को भी पता नहीं चला। सुबह लोगों ने जब कार को नदी में देखा तो पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस गाड़ी में सवार लोगों की तलाश में जुटी हुई है। गाड़ी के दस्तावेज हरियाणा Haryana के हैं। नदी में गोताखोर सवार लोगों को तलाश रहे हैं। अभी तक कोई भी लापता सवार नहीं मिल पाया है।  

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments