हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मलांगड़ नेशनल हाईवे पर डाक पार्सल और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. दुर्घटना के परिणामस्वरूप, पांच वर्षीय लड़की पीहू की मौत हो गई और तीन अन्य – पति, पत्नी और बेटी घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बीहड़ू क्षेत्र के डोहक गांव का रामपाल अपनी पत्नी मीरा देवी व दो बच्चों सहित बाइक पर सवार होकर लठियाणी की तरफ किसी मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान मलांगड़ में दुर्घटना का शिकार हो गए। स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बंगाणा में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने 5 वर्षीय बच्ची पीहू को मृत घोषित कर दिया जबकि पति-पत्नी व बच्ची का उपचार जारी है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि डाक पार्सल वाहन व मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे थे कि देखते ही देखते दोनों की जोरदार टक्कर हो गई। डाक पार्सल वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि डाक पार्सल वाहन व चालक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस की टीम गहनता से जांच करेगी व दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments