Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में एक और बड़ा हादसा आमने-सामने टक्कर के बाद धू-धूकर जले...

हिमाचल में एक और बड़ा हादसा आमने-सामने टक्कर के बाद धू-धूकर जले दो ट्रक

हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ (Reckong Peo, Himachal Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे फल और सब्जियों से लदे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। फल और सब्जियों से लदा ट्रक HP 63 C 2942 रिकांगपिओ की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक HP 25C 8026 शोंगटोंग से टापरी की ओर जा रहा था।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार कल्पा में रल्ली पुल (Ralli bridge in Kalpa) के पास एनएच पर दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ जिसे जिला अस्पताल रिकांगपिओ (District Hospital Reckong Peo) रेफर किया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यातायात चालू है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments