Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

हिमाचल में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Major road accident Nerwa of Shimla Himachal

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नेरवा में बड़ा सड़क हादसा (Major road accident in Nerwa of Shimla) हुआ है। बेटी के घर संतान होने की खुशी में बधाई देने जा रहे पुलबाहल क्षेत्र के एक ही परिवार के चार सदस्यों की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के आठ लोग दो गाड़ियों में पुलबाहल से ग्राम पंचायत देइया के चीलराना गांव जा रहे थे। बोलेरो जीप में पांच लोग सवार थे, जबकि कार में तीन लोग सवार थे। इस दौरान नेरवा-चौपाल मार्ग (Nerva-Choupal road) पर न्योटी से करीब 200 मीटर पहले बोलेरो जीप करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी।

सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू

बोलेरो के पीछे दूसरी कार में जा रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि सामने से तेज गति में बाइक को बचाने के चक्कर में जीप चालक संतुलन खो बैठा। जीप सीधे हामलटी खड्ड में जा गिरी। एक महिला का शव खड्ड के बहाव में करीब 800 मीटर तक बह गया था।

जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह इतना दुर्गम है कि शवों को निकलने के लिए आधा किलोमीटर दूर से घूमकर खड्ड में पहुंचना पड़ा। इन्हें निकलने में पुलिस टीम और स्थानीय लोगों को करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। गंभीर घायल एक व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने नेरवा अस्पताल में दम तोड़ा।

शिमला के नेरवा हादसे में मृतकों व घायलों की सूची (List of dead and injured in Shimla’s Nerwa accident.)

मृतकों की पहचान पदम् सिंह(52)पुत्र रति राम, सीमा देवी(48) पत्नी पदम् सिंह व पन्ना देवी निवासी गांव भूनी पंचायत तुंडल व सुनीता देवी पत्नी निहाल सिंह निवासी गांव रेवाड़ तहसील चौपाल शिमला के रूप में हुई है।
(The deceased have been identified as Padam Singh (52) son Rati Ram, Seema Devi (48) wife Padam Singh and Panna Devi resident of village Bhuni Panchayat Tundal and Sunita Devi wife Nihal Singh resident of village Rewar Tehsil Chaupal Shimla.)

घायल रूप सिंह(55) पुत्र रति राम मृतक पदम् सिंह का सगा भाई है। दोनों भाइयों की पत्नियां भी मृतकों में शामिल हैं। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है ।
(The injured Roop Singh (55) son Rati Ram is the real brother of the deceased Padam Singh. The wives of both the brothers are also among the dead. On behalf of the administration, Tehsildar Nerwa Jagpal Singh has provided immediate relief of Rs 10,000 each to the next of kin of the deceased. SDPO Chaupal Raj Kumar has confirmed the accident.)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments