Friday, October 18, 2024
HomeChamba Newsहिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, तीन लोगों की...

हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, दो घायल

A major road accident has occurred in Chamba district of Himachal Pradesh. A car fell into a ditch. Three people have died in the accident. While two people are injured. Relief and rescue work is going on at the spot. According to the information, an Alto car met with an accident on the Chamba-Jot road on Monday morning. Three people in the car died in the accident, while two people were injured. It is being told that while returning from Tanda, the car driver lost control near Bhatalwa and the car fell into the ditch. The victims of the accident are being told of Palur. SP Abhishek Yadav said that the police team has left for the spot. Relief and rescue operations are on.

Major road accident in Chamba Himachal

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, चंबा-जोत मार्ग पर सोमवार सुबह एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं।

बताया जा रहा है कि टांडा से लौटते हुए भटालवा के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी। हादसे का शिकार हुए लोग पल्यूर के बताए जा रहे हैं। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मृतकों की सूची
लाल हुसैन पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर।
मोहम्मद रशीद पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर।
फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डाकघर प्लयूर।

घायलों की सूची
रामाऊन पुत्र उमरदीन गांव मशवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा।
मिसर पुत्र लाल हुसैन गांव मसवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा।

सोलन में 400 फीट नीचे जा गिरी दूध की गाड़ी
उधर, हिमाचल प्रदेश के ही सोलन जिले के बडोग में दूध वितरित करने वाली गाड़ी अनियत्रित होकर सड़क से करीब 400 फीट नीचे जा गिरी। हादसा ऑल्टो कार से ओवरटेक करते समय हुआ। तीन घायलों को सोलन अस्पताल पहुंचाया गया है। एचआरटीसी की बस भी इस गाड़ी से टकराने से बाल- बाल बच गई। इस बस में भी तीस लोग सवार थे।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments