Wednesday, October 16, 2024
HomeHimachal Newsबेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर कार और बाइक को मारी टक्कर, हादसे...

बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर कार और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत

Let us tell you that a truck coming towards Shimla in Parwanoo on Chandigarh-Shimla four lane went out of control and ran over a car and bike going towards Chandigarh in the other lane. Due to this, two people died and three were seriously injured.

हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें परवाणू सीमा (Parwanoo border) के पास एनएच-5 (सोलन साइड की ओर) एक ट्रक के कारण मार्ग बाधित हो गया, जो एक कार और एक बाइक को कुचलते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ जा पहुंचा। हालांकि, अभी तक दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। रास्ते को खोलने के लिए अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। मौके पर परवाणू एसडीपीओ (Parwanoo SDPO) मौजूद हैं।

आपको बता दे को चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर परवाणू में शिमला (Shimla in Parwanoo Chandigarh-Shimla) की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चंडीगढ़ की ओर जा रही कार व बाइक पर चढ़ गया। इससे दो लोगों की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम परवाणू सीमा पर फोरलेन पर एक ट्रक नंबर एचपी 17ई-6309 डिवाइडर के दूसरी तरफ की लेन में घुस गया और एक बाइक व कार को कुचल दिया। इससे कार में सवार चार लोगों में से दो की मौत जबकि दो घायल हो गए। वहीं, एक बाइक सवार भी घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस थाना परवाणू की टीम व डीएसपी परवाणू भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस मौके पर बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया, जहां पर दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन घायलों का उपचार चल रहा है।

घायल कौन कौन हुए उसकी जानकारी यहाँ है

बाइक पर सवार राज कुमार पुत्र जयचंद निवासी गांव कोटी, डाकघर जाबली, तहसील कसौली, निशा पत्नी राज कुमार व उनकी अदिति घायल हुए। वहीं कार में सवार आदित्य गौतम (35) पुत्र तेज राम गौतम निवासी वीपीओ चुराग, तहसील करसोग, जिला मंडी व हरमन दीप सिंह (30) पुत्र बलजीत सिंह निवासी बलजीत सिंह नगर फरीदकोट, पंजाब की मौत हो गई जबकि अंकुश जरियाल पुत्र पुरषोत्तम सिंह निवासी गांव पक्का ट्याला, डाकघर कंडवाल, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा व विजय शर्मा पुत्र विनोद निवासी गांव लेहचोड़ा बागपत, डाकघर व तहसील खेकड़ा, जिला बागपत, यूपी घायल हो गए।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments