Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बड़ा हादसा : सड़क से लुढ़की बोलेरो, 1 की गई...

हिमाचल में बड़ा हादसा : सड़क से लुढ़की बोलेरो, 1 की गई जान; पति-पत्नी समेत…

A bad news has come to light from Kullu district of Himachal Pradesh in the morning. Actually, a person lost his life in the latest road accident that appeared here on Thursday morning at around 9.30 am. While a total of three people including a husband and wife were injured in this accident.

Himachal Pradesh के Kullu जिले से सुबह सवेरे एक bad news सामने आई है। दरअसल, यहां गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पेश आए latest road accident में एक शख्स की जान चली गई। जबकि इस हादसे में एक पति-पत्नी समेत कुल तीन लोग घायल हुए हैं।

सड़क से 100 मीटर नीचे लुढ़क गई थी गाड़ी (The car rolled down 100 meters from the road)
घायलों में पति पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए सैंज अस्पताल से कुल्लू रेफर किया गया है।

बताया गया कि यह हादसा Sainj Valley में Bolero Camper vehicle के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते हुआ। बताया गया कि जब यह वाहन रैला की तरफ आ रहा था तभी जीरो प्वाइंट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया।

बताया गया कि गाड़ी करीब 100 मीटर नीचे गिरी, जिसके चलते कैंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय टेकचंद पुत्र लालचंद निवासी मझाण के रूप में की गई है।

घायलों को आई हैं गंभीर चोटें ()
वहीं, घायलों का नाम पुनीत, रेवती देवी व बीना देवी निवासी मझाण बताया जा रहा है, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

SP Kullu Gurdev Sharma ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments