Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsहिमाचल : एक साथ जीए-एकसाथ मरे, पति-पत्नी की साथ-साथ जली चिताएं

हिमाचल : एक साथ जीए-एकसाथ मरे, पति-पत्नी की साथ-साथ जली चिताएं

Most of you must have seen and heard that while taking seven rounds at the time of marriage, husband and wife take vows to live and die together. A similar case has come up in Hamirpur. Where after living together for five decades of life, the wife and husband together said goodbye to this world. Both have been cremated together.

ज्यादातर आपने देखा और सुना होगा कि शादी के वक्त साते फेरे लेते हुए पति पत्नी साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला हमीरपुर में सामने आया है. जहां जीवन के पांच दशक साथ रहने के बाद पत्नी और पति एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह गए. दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया है.

आफत की बारिश : हिमाचल में कार संग खड्ड में बहा कारोबारी

जानकारी के अनुसार, Hamirpur के अणुकलां पंचायत का यह मामला है. दंपति बाबू राम मिन्हास और कमला देवी का निधन हो गया है. बाबू राम मिन्हास एचआरटीसी से रिटायर हुए थे. 72 वर्षीय बाबू राम काफी समय से बीमार थे और टांडा में इनका उपचार चल रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान टांडा में उनकी मौत हो गई. देर शाम को उनका पार्थिव देह घर लाया गया.

हमीरपुर ताजा समाचार हिमाचल प्रदेश Click Here

गुरुवार सुबह जब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी तो उनकी 64 पत्नी वर्षीय कमला की भी मौत हो गई. बाद में दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ श्मशानघाट में किया गया. अणु कलां पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र मिन्हास ने बताया कि उनकी चाचा और चाची का गुरुवार एक ही समय अंतिम संस्कार कर दिया गया. दंपति अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments