लाहौल और स्पीति जिले के काजा उपमंडल के अंतर्गत लिंगटी संपर्क मार्ग (Lingti link road under Kaza) के पास एक ऑल्टो कार (Alto car) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार शाम को हुआ।
यह भी पढ़े : कुल्लू में ब्यास नदी में बह गया युवक, वीडियो वायरल
जानकरी यह है की डीएसपी काजा रोहित मृगपुरी (DSP Kaza Rohit Mrigpuri) ने बताया कि ऑल्टो कार में सवार पांच लोग, जिनमें चालक टाशी छेरिंग पुत्र लोबजंग निवासी लालुंग तहसील स्पीति, धर्म सिंह पुत्र नाथी सिंह चावाला डाकघर पुरोला जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड और लक्षण गरथी पुत्र कुल बहादुर गांव कालामाटी जिला सलयान नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़े : दस हजार योग्य 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों और कॉलेज के छात्रों को टैबलेट मिलेंगे
हादसे में देविंद्र रावत निवासी नेपाल और रघुवीर पुत्र ध्यान सिंह गांव मखाना, डाकघर परिला जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड (district Uttarkashi, Uttarakhand) घायल हो गए हैं। दोनों का उपचार चल रहा है।
Recent Comments