Wednesday, December 18, 2024
HomeHimachal Newsबाइक चालक पर चढ़ गया ट्रक का टायर, हुई दर्दनाक मौत

बाइक चालक पर चढ़ गया ट्रक का टायर, हुई दर्दनाक मौत

BBN News : ताज़ा खबर के अनुसार थाना बद्दी के तहत तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक आयूब अली उर्फ समीर पुत्र दिलशाद अली निवासी बंदायू उत्तर प्रदेश (Bandayu, Uttar Pradesh) की मौत हो गई।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बद्दी के लालबत्ती चौक (Barotiwala from Lalbatti Chowk of Baddi) से एक बाइक बरोटीवाला की ओर जा रही थी। उसके पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक समेत चालक गिर गया और ट्रक का अगला टायर बाइक सवार के ऊपर चढ़ गया। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

आपको बता दे की स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को सीएचसी बद्दी (CHC Baddi) पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बद्दी खजाना राम (DSP Baddi Khazana Ram) ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments