Wednesday, December 18, 2024
HomeChandigarh Mohali Newsटिप्पर की टक्कर से स्कूटी सवार नरेश की दर्दनाक मौत

टिप्पर की टक्कर से स्कूटी सवार नरेश की दर्दनाक मौत

ताज़ा खबर में आपको बता दे की पुलिस थाना परवाणू (Police Station Parwanoo) के अंतर्गत मंगलवार रात को टीपरा के पास सोलन से चंडीगढ़ की और जा रहे टिप्पर की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी सवार की मृत्यु हो गई। इसके अलवा एक अन्य घायल हुआ है। मृतक की पहचान नरेश पटेल पुत्र गौरव पटेल गांव बुराडीह, डाकखाना परसोना, जिला पश्चिमी चंपारन, बिहार (District West Champaran, Bihar) के रूप में हुई है।

दुर्घटना स्थल से NHAI की एम्बुलैंस द्वारा उन्हें कालका अस्पताल ले जाया गया। जहां से घायल को Sector 32 Hospital Chandigarh रैफर कर दिया गया है। DSP Parwanoo Pranav Chauhan ने बताया मामला दर्ज कर टिप्पर चालक जो कंडाघाट का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments