Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग….

दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग….

Sundernagar Mandi News : ताज़ा खबर (latest news Kiratpur-Nagchala four lane) आपको बता दे की किरतपुर-नागचला फोरलेन पर नौलखा में मंगलवार को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे (car accident) में कार सवार 8 लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार नौलखा में सुंदरनगर बाईपास (Sundernagar bypass in Naulakha) का निर्माण कार्य जारी होने की वजह से यातायात को फोरलेन की एक लेन में शिफ्ट किया गया है। इसको लेकर कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया, जिस वजह से वाहन तेज गति में होते है। एकाएक एक ही लेन पर सामने से दूसरा वाहन आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते है। जिसकी वजह से वाहनों में टक्कर होना आम बात हो गई है।

मंगलवार को भी एक लेन पर आमने-सामने से आई दो कारों में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कारों को तो क्षति हुई है, लेकिन सवार बाल-बाल बच गए। जिन्हें मामूली चोटें आई है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। फ़िलहाल हादसे को लेकर जांच की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments