ताज़ा खबर के अनुसार तलवाड़ा से होशियारपुर जा रही हिमाचल परिवहन निगम ऊना की एक बस दोपहर के समय घाटी पुल पर एक खतरनाक स्थिति का सामना करते हुए खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई जब बस तलवाड़ा से होशियारपुर वाया डाडासीबा हाेकर जा रही थी। ग्राम पंचायत घाटी के घाटी पुल पर बस ड्राइवर ने सामने से आ रही एक कार को पास देने की कोशिश की। इस दौरान बस का अगला टायर पुल पर कच्ची मिट्टी में धंस गया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया।
बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिनकी सांसें अटक गईं, क्योंकि नीचे लगभग 20 फुट की गहरी खाई थी। इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकला, जिसके चलते कोई हानि नहीं हुई। हालांकि, बस के फंसने के कारण सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जेसीबी की मदद से एक घंटे बाद बस को सुरक्षित निकाल लिया गया।
Recent Comments