देश की राजधानी दिल्ली के लिए एचआरटीसी के 13 रूट बंद कर दिए गए हैं। क्योंकि इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है और वहां पर केवल इलैक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-6 टाइप की बसें ही प्रवेश कर सकती हैं और इन बसों की एचआरटीसी के पास कमी है। बताया जाता है कि बीएस-6 टाइप की बसों की कमी के कारण यहां 13 रूट क्लब कर दिए गए हैं।
बीएस-6 टाइप की सुपर लग्जरी बसों की खरीद प्रक्रिया यहां पर चल रही है और इस टाइप की साधारण बसें एचआरटीसी के पास उपलब्ध हैं। ऐसे में वोल्वो बसें जो बीएस-4 टाइप की हैं उनको दिल्ली नहीं भेजा जा सकता। केवल बीएस-6 टाइप की बसें ही वहां जाएंगी लिहाजा यहां पर कई रूट को एचआरटीसी ने क्लब कर दिया है। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी होनी तय है।
एचआरटीसी के पास सुपर लग्जरी बसें
बताया जाता है कि एचआरटीसी के पास सुपर लग्जरी बसें जो 24 बसों की खरीद होनी है वो 30 दिसंबर तक आएंगी जिसके लिए टेंडर किया जा चुका है। इन बसों को जल्द से जल्द लेने के लिए एचआरटीसी ने प्रयास किया मगर वो नहीं हो सका लिहाजा उसे दिसंबर तक का इंतजार करना होगा।
अब क्योंकि दिल्ली में दूसरे बसों का प्रवेश बंद कर दिया गया है इसलिए एचआरटीसी के सामने भी दिक्कत हो गई है और वो अपनी सभी बसों को वहां नहीं भेज सकता। इसमें वोल्वो बसों के रूट भी प्रभावित होंगे क्योंकि एचआरटीसी के पास बीएस-6 टाइप की बसें पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हैं। निगम के मुताबिक इस बदलाव में केवल कम ऑक्यूपेंसी वाले रूटों को अन्य रूटों के साथ क्लब किया है।
Recent Comments