Tuesday, November 12, 2024
HomeHimachal Newsगहरी खाई में गिरी कार, शिमला के 2 युवा वकीलों की मौत

गहरी खाई में गिरी कार, शिमला के 2 युवा वकीलों की मौत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur Sangla Car Accident News) में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं रहे हैं. 24 घंटे में यहां पर दो हादसे (Car Accident) हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई. दो युवा वकीलों ने भी हादसे में अपनी जान गंवाई है. दोनो के शवों को काफी मशक्कत के बाद खाई से खोजा गया. फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग नामक स्थान पर 6 नवंबर को शिमला नंबर की कार हादसे का शिकार हो गई. इसमें दो युवक सवार थे. पेशे से वकील तेजेंद्र नेगी और साहिल वर्मा किन्नौर के सांगला किसी काम से आए थे और फिर वापस लौट रहे थे.

बुधवार को जब ये दोनों सांगला से कड़छम की तरफ जा रहे थे तो शिमला नंबर की कार रुतरंग के पास सड़के 300 मीटर मीटर गहरी खाई में चली गई और दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस के प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तेजेंद्र नेगी का शव बरामद किया गया था और अब गुरुवार को साहिल का शव खाई से NDRF की टीम ने खोजा निकाला. अब दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments