Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

अति दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

शिमला जिला के पुलिस थाना कुमारसैन (Kingal under Police Station Kumarsain of Shimla) के अंतर्गत नैशनल हाईवे-5 पर किंगल में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर की ओर जा रहे ट्रक (HP 25A-1086) की चपेट में आने से 64 वर्षीय प्राक्रम चंद पुत्र बुध राम गांव मानण, डाकघर भरेड़ी, तहसील कुमारसैन (Post Office Bharedi, Tehsil Kumarsain), जिला शिमला (Shimla to Rampur) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही Kumarsain से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। ट्रक को चालक विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम गांव मीरु, तहसील निचार जिला किन्नौर (Tehsil Nichar district Kinnaur) चला रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए DSP Rampur Naresh Sharma ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments