Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsबस स्टैंड की ऊपरी मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

बस स्टैंड की ऊपरी मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

Kasauli की ताज़ा ख़बर : पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत बुधवार रात को एक नौजवान ने छावनी परिषद बस स्टैंड की ऊपरी मंजिल से करीब 10 बजे कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान कुलदीप (19) निवासी इटावा कसौली के तौर पर हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : आशा वर्करों की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ताजा जानकारी के अनुसार जिस समय कुलदीप ने यह खौफनाक कदम उठाया उस समय उसके साथ आयुष नाम का एक अन्य युवक भी था।

आयुष ने बताया की रात 10 बजे वह दोनों बस स्टैंड की पार्किंग के पास मिले और पार्किंग की ऊपरी मंजिल पर चिकन खाने के लिए रुके। इस दौरान कुलदीप को न जाने क्या हुआ और वह उससे दूर जाकर कूदकर आत्महत्या करने की बात कहते हुए नीचे कूद गया।

कुलदीप के कूदने के बाद आयुष ने बचाओ बचाओ की आवाजें लगाईं। उसकी आवाज सुनकर छावनी परिषद बस स्टैंड बैरियर पर काम करने वाला राजन उसके पास आया और उन दोनों ने मिलकर कुलदीप को तुरंत आर्मी अस्पताल कसौली (Army Hospital Kasauli) पहुंचाया।

यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments