Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsब्यास नदी में डूबे दोनों युवकों के शव मिले, एक की 2...

ब्यास नदी में डूबे दोनों युवकों के शव मिले, एक की 2 माह पहले हुई थी शादी

Two youths who took a bath in the Beas river have gone missing in Panchayat Bhograwan in Indora sub-division of Kangra district of Himachal Pradesh. Even after conducting a search operation till late Monday night, no trace of both of them has been found. A missing youth was married only two months ago. Now the bodies of both have been found on Tuesday morning. Police station Indora had questioned the local people on the spot. When the search operation was carried out on Tuesday morning, the body of a youth was found floating above the water, while the other youth was pulled out by divers.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले के उपमंडल इंदौरा में पंचायत भोग्रवां में ब्यास नदी में नहाने उतरे दो युवक लापता हो गए हैं. सोमवार देर रात तक तलाशी अभियान चलाने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. लापता एक युवक की दो माह पहले ही शादी हुई थी. अब मंगलवार सुबह दोनों की लाश मिल गई है. पुलिस थाना इंदौरा (Police Station Indora) ने मौके पर स्थानीय लोगों ने पूछताछ की थी. मंगलवार सुबह जब तलाशी अभियान चलाया गया तो एक युवक की लाश पानी के ऊपर उताराती हुई मिली, जबकि दूसरे युवक को गोताखोरों ने बाहर निकाला.

ये हैं दोनों युवक
पता चला है कि विनोद कुमार गांव मलाहड़ी, मुकेश कुमार (26) पुत्र दर्शन सिंह गांव डुहग (टप्पा) और अमित कुमार (23) पुत्र केवल कुमार गांव सहोड़ा सोमवार बाद दोपहर करीब तीन बजे इंदौरा से भोग्रवां आए और ब्यास नदी के तट पर चले गए. वहां से विनोद को कुछ जरूरी काम से इंदौरा जाना पड़ गया और वह अमित और मुकेश वहीं रह गए. जब विनोद इंदौरा से लगभग पांच बजे वापस भोग्रवां पहुंचा तो दोनों लापता थे. नदी के किनारे कपड़े पड़े थे.

फोटोग्राफी करता है मुकेश

विनोद कुमार ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद विनोद ने ग्राम पंचायत भोग्रवां के प्रधान हिम्मत राज को घटना की जानकारी दी और पुलिस को भी फोन किया गया. पुलिस ने ड्रोन की सहायता से भी दोनों लापता युवकों को ढूंढने की कोशिश की, परंतु अंधेरे के कारण उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया. मुकेश मौकी में फोटोग्राफर की दुकान पर काम करता था और उसकी अभी दो महीने पहले ही शादी हुई थी. अमित इंदौरा में स्वराज एजेंसी में काम करता था.

चार साल पहले पिता की मौत

ब्लाक समिति सदस्य मकड़ौली रविन्द्र शर्मा ने बताया अमित बीती सुबह आठ बजे रोजाना की तरह अपने काम पर इन्दौरा गया था अतः उसके पिता की भी चार साल पहले मौत हो चुकी है अतः यह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था अतः घर मे अकेला कमाने वाला था पुलिस द्वारा धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके मृतकों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल नूरपुर में करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments