Friday, December 20, 2024
HomeHimachal NewsHimachal News :- चिट्टे के साथ दम्पति गिरफ्तार

Himachal News :- चिट्टे के साथ दम्पति गिरफ्तार

The team of Kangra District Narcotics Cell has arrested a couple with 7.11 grams of chitta in Bhadroya of Damtal. Arjun, Sandeep, Dilbagh, women constable Lata and police personnel were on patrol in village Bhadroya under Damtal under the leadership of ASI Hamid Mohammad, in-charge of the team of District Narcotics Cell.

Kangra District Narcotics Cell की टीम ने डमटाल के भदरोया में एक दम्पति को 7.11 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जिला नारकोटिक्स सैल की टीम के प्रभारी एएसआई हामिद मोहम्मद के नेतृत्व में अर्जुन, संदीप, दिलबाग, महिला आरक्षी लता व पुलिस कर्मी डमटाल के तहत गांव भदरोया में गश्त पर थे।

दर्दनाक : 18 वर्षीय युवक रोहित का शव बरमाद – Gobindsagar lake

इस दौरान सामने से आ रही बाइक पर सवार व्यक्ति व महिला घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनसे 7.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिमाचल प्रदेश के बारे में क्या खास है? जाने हिन्दी मे

DSP Noorpur Surindra Sharma ने बताया कि आरोपी दम्पति की पहचान साहिल कुमार पुत्र सोहन लाल और उसकी पत्नी पल्लवी निवासी मलोट, Tehsil Indora के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Shimla tourist places list in hindi Click Here

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments